figshare
Browse

साहित्य का नया रास्ता

journal contribution
posted on 2022-07-07, 14:30 authored by Pramod RanjanPramod Ranjan
साहित्य एक नए रास्ते पर चल पड़ा है। प्रिंट की एकरसता की जगह वह बहुआयामी माध्यमों के बीच निर्मित-प्रसारित हो रहा है और करोड़ो-करोड़ लोग उसके साथ चल रहे हैं, लेकिन पारंपरिक आलोचकगण पीछे छूट गए हैं। साहित्य के प्रसारण के नए माध्यमों को, इसके नए-नए रूपों को, इसके मूल्यों के नए वाहकों को वे रेखांकित नहीं कर पा रहे हैं।

History