जीवन एक संघर्ष
है और हम सभी को इस संघर्ष को स्वीकार कर अपने जीवन में आगे बढ़ना होगा यहाँ तक कि प्रकृति
के साथ, स्वयं के साथ, परिस्थितियों के साथ बिना संघर्षों का सामना किये हम नहीं
रह सकते है।आए दिन हम सब को संघर्षों का सामना करना पड़ता है और इन से जूझना पड़ता
है। जो इन संघर्षों का सामना करने से कतराते हैं वह जीवन से भी हार जाते हैं और
जीवन भी उनका साथ नहीं देता।