कहानी मनुष्य को प्रभावित कर, विचार करने पर विवश कर देती है। सभी धर्म सत्य, प्रेम, दया, अहिंसा, ईमानदारी, शांति और सहयोग की शिक्षा प्रदान करते है। हिंदी कहानी ने इन्हीं मूल्यों को जनमानस तक पहुँचाने का अहं कार्य किया है।